टोयोटा ग्राहकों के लिए लाई स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज

  • टोयोटा ग्राहकों के लिए लाई स्माइल प्लस प्री पेड सर्विस पैकेज
You Are HereGadgets
Saturday, April 10, 2021-11:28 AM

ऑटो डैस्क: अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए टोयोटा स्माइल प्लस कस्टमाइजेबल सर्विस पैकेज लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि इस सर्विस पैकेज से सर्विस लोकेशन में फ्लेक्सबिलिटी की सुविधा दी जाएगी, सर्विस के दौरान ग्राहकों को कीमत वृद्धि से मुक्ति मिलेगी और सर्विस कास्ट में बचत होगी। इसके साथ ही सर्विस के दौरान हमेशा टोयोटा के असली पार्ट्स का ही उपयोग किया जाएगा व ट्रेंड टेक्निशियन ही आपके व्हीकल पर काम करेंगे।

ग्राहकों को ऑप्शन मिलेगी कि वह एसेंशियल, सुपर हैल्थ, सुपर टोर्क और अल्ट्रा में से अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं। जिनमें आपको पीरियडिक मेंटेनेंस और जनरल रिपेयर आदि की सुविधा तो मिलेगी ही।

टोयोटा का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा व आसानी को ध्यान में रखते हुए स्माइल प्लस जैसे पैकेज को लाया गया है और लगातार इस तरह के नए कदम के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली है। यह प्री पेड सर्विस पैकेज टोयोटा के भारत भर के सर्विस सेंटर/डीलरशिप में उपलब्ध है। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
 


Edited by:Hitesh