Nikon ने लॉन्च किया नया प्रोफेशनल कैमरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Nikon ने लॉन्च किया नया प्रोफेशनल कैमरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Saturday, October 30, 2021-12:26 PM

गैजेट डेस्क: अपने कैमरों को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कंपनी Nikon ने दिवाली से पहले अपने फुल फ्रेम मिररलेस कैमरे को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि Nikon Z9 में 45.7 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से आप 8K वीडियो को 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से रिकार्ड कर सकते हैं। इस कैमरे में दी गई सब्जेक्ट डिटेक्शन एल्गोरिद्म नौ तरह के सब्जेक्ट की पहचान कर सकती है और वह भी वीडियो और स्टिल दोनों मोड में। Nikon Z9 में इलेक्ट्रॉनिक व्यू-फाइंडर भी दिया गया है। जरूरत पड़ने पर आप इसके लेंस को भी बदल सकते हैं। 

Nikon Z9 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Nikon Z9 की कीमत भारत में 4,75,995 रुपये रखी गई है जोकि सिर्फ इसकी बॉडी की है। इसकी बिक्री अगले महीने से Nikon के ऑथराइज्ड स्टोर से शुरू होगी।

Nikon Z9 की खासियतें

  1. Nikon Z9 में 3.2 इंच की रेटेटिंग डिस्प्ले दी गई है।
  2. इसमें 45.7 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है जो डुअल स्ट्रीम टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। 
  3. इसमें 7 इमेज प्रोसेसिंग इंजन है।
  4. इसके सेंसर का रिजॉल्यूशन 8256×5504 पिक्सल का है।
  5. इसमें दिए गए CMOS सेंसर की आईएसओ रेंज 64 से 24,600 है।
  6. यह कैमरा 120 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
  7. आप 8K वीडियो को 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से इसमें रिकार्ड कर सकते हैं।
  8. यह कैमरा इंसान के आंखों से भी तेजी से मोशन को कैप्चर कर सकता है।
  9. कैमरे में यूएसबी पावर कनेक्टर और HDMI आउटपुट पोर्ट मिलता है।
  10. इसमें माइक्रोफोन, हेडफोन, ब्लूटूथ v5 और Wi-Fi की सपोर्ट दी गई है।
  11. बैटरी के साथ Nikon Z9 का वजन सिर्फ 1.34 किलोग्राम है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News