दिवाली से पहले स्मार्ट टीवी मार्केट में Karbonn ने मारी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किए चार नए किफायती TV

  • दिवाली से पहले स्मार्ट टीवी मार्केट में Karbonn ने मारी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किए चार नए किफायती TV
You Are HereGadgets
Saturday, October 30, 2021-11:56 AM

गैजेट डेस्क: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Karbonn ने स्मार्ट टीवी मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने चार टीवी भारत में लॉन्च किए हैं जिनमें दो स्मार्ट टीवी हैं और दो नॉन-स्मार्ट हैं। Karbonn के दावे के मुताबिक उसके सभी टीवी मेड इन इंडिया हैं। अगले दो सालों में कंपनी भारतीय बाजार में टीवी के 15 नए मॉडल पेश करने की येजना बनाए हुए हैं।

Karbonn टीवी की कीमत
Karbonn के 32 इंच वाले एचडी टीवी की कीमत 10,990 रुपये है, वहीं 39 इंच वाले एचडी टीवी की कीमत 16,990 रुपये है। इनके अलावा 32 इंच वाले नॉन स्मार्ट टीवी की कीमत 9,990 रुपये और 24 इंच वाले नॉन स्मार्ट टीवी की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है। सभी टीवी की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर रिलायंस डिजिटल स्टोर से हो रही है।

Karbonn टीवी की स्पेसिफिकेशन

  • Karbonn के स्मार्ट टीवी को बेजललेस डिजाइन के साथ बनाया गया है।
  • इन टीवी की डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं।
  • इन टीवी में इनबिल्ट ऐप स्टोर भी दिया गया है।
  • ये सभी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
  • इनमें मीडियाटेक का क्वॉडकोर प्रोसेसर और 20w के स्पीकर दिए गए हैं।
  • टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट भी मिलेगा।
  • सभी टीवी के साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News