नए फीचर्स के साथ लांच हुअा Nissan Sunny का स्पेशल एडिशन

  • नए फीचर्स के साथ लांच हुअा Nissan Sunny का स्पेशल एडिशन
You Are HereGadgets
Sunday, September 16, 2018-11:51 AM

ऑटो डेस्क- जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी Sunny कार का खास लिमिटेड एडिशन लांच किया है। सनी स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में कुछ स्टाइलिश बदलाव किए गए हैं, जो इसे रेगुलर सनी वेरियंट से अलग बनाता है। निसान सनी लिमिटेड एडिशन का रूफ ब्लैक कलर में दिया गया है। इसमें नए बॉडी डेकल्स और काले रंग का वील कवर है। इसके अलावा कंपनी ने कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 8.48 रुपए रखी है। 

PunjabKesari
इंजन

सनी स्पेशल एडिशन दो इंजन आप्शन में मौजूद है जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 99hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन है, जो 86hp की पावर जेनरेट करता है। इन दोनों इंजन्स में 5-स्पीड मैनुअल है। पेट्रोल वेरियंट के साथ सीवीटी गियरबॉक्स भी है। 

PunjabKesari
फीचर्स 

सनी स्पेशल एडिशन में स्मार्टफोन मिररिंग के साथ 6.2 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सनी कार में निसान कनेक्ट नाम से इंटीग्रेटेड कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी है। सनी स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव हुए हैं। कंपनी ने इस कार में रेड और ब्लैक फिनिश में प्रीमियम सीट कवर्स दिए हैं। 

PunjabKesari
सेफ्टी फीचर्स 

कार में जीयो फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, क्यूरफ्यू अलर्ट, नियरबाय पिट-स्टॉप्स, लोकेट माय कार और शेयर माय कार लोकेशन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसकी सेफ्टी को बढाते हैं। इसके अलावा सनी कार में डबल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।


Edited by:Jeevan

Latest News