लांच हुअा Nokia का सस्ता फीचर फोन, जानें कीमत और खासियत

  • लांच हुअा Nokia का सस्ता फीचर फोन, जानें कीमत और खासियत
You Are HereGadgets
Thursday, November 15, 2018-12:06 PM

गैजेट डेस्क- HMD Global ने मार्केट में नया Nokia 106 (2018) फीचर फोन लांच कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक के टॉक टाइम देने में सक्षम है। Nokia 106 (2018) को रूसी मार्केट में 1,590 रूबल (करीब 1,700 रुपए) में बेचा जाएगा। फिलहाल  Nokia 106 को भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इसमें 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 160x120 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6261डी प्रोसेसर और 4 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 एमबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 2000 कॉन्टेक्ट और 500 एसएमएस स्टोर किए जा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

PunjabKesariगेम्स 

यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और इसके साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसके अलावा एफएम रेडियो और एलईडी फ्लैशलाइट भी दी गई हैं। इस फोन में नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और टेट्रिस जैसे ट्राय एंड बाय गेम्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं और साथ ही फोन में क्लासिक Snake Xenzia गेम भी मौजूद है।


Edited by:Jeevan

Latest News