Royal Enfield ने भारत में लांच की दो नई बाइक्स, मिलेगा 648cc का इंजन

  • Royal Enfield ने भारत में लांच की दो नई बाइक्स, मिलेगा 648cc का इंजन
You Are HereGadgets
Thursday, November 15, 2018-11:47 AM

ऑटो डेस्क- अपनी पावरफुल बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में Interceptor 650 और Continental GT 650 को लांच कर दिया है। इन दोनों बाइक्स को सबसे पहले पिछले साल हुए 2017 EICMA मोटरसाइकल शो के दौरान शोकेस किया गया था और भारत में फरवरी में ऑटो एक्सपो 2018 में भी इन्हें शोकेस किया गया था। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अाकर्षक डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है। रफ्तार की बात करें तो दोनों की टॉप स्पीड 163 किमी/घंटा है जो रॉयल एनफील्ड की बनाई अबतक की सबसे तेज़रफ्तार मोटरसाइकल हैं।

PunjabKesariकीमत

रॉयल एनफील्ड के बेस इंटरसेप्टर 650 बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू है, वहीं इसके बेस कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत 2.65 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। 

PunjabKesari648cc का इंजन

रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250rpm पर 47bhp की पावर और 5,250rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस है। 

PunjabKesari
फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची सीट दी है, जबकि कॉन्टिनेन्टल में 789mm की सीट दी है। वहीं इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर मोटरसाइकल है। इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक्स के अगले व्हील में 320mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है वहीं पिछला डिस्क ब्रेक 240mm का है. कंपनी ने दोनों बाइक्स में स्टैंडर्ड तौर पर ABS उपलब्ध कराया है।


Edited by:Jeevan

Latest News