ड्यूल रियर कैमरे और 6 इंच की डिस्प्ले के साथ Nokia 3.1 Plus लांच

  • ड्यूल रियर कैमरे और 6 इंच की डिस्प्ले के साथ Nokia 3.1 Plus लांच
You Are HereGadgets
Thursday, October 11, 2018-1:35 PM

गैजेट डेस्क- Nokia ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में Nokia 3.1 Plus को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 6 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। यह स्मार्टफोन Google के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानी इस फोन दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी है।

PunjabKesariकीमत व उपलब्धता 

कंपनी ने नोकिया 3.1 प्लस के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए रखी है। स्मार्टफोन को 19 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं यह नया हैंडसेट ब्लू, व्हाइट और बालटिक रंग में बेचा जाएगा।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 720x1440 पिक्सल को सपोर्ट करती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह 2.5डी ग्लास के साथ है। कंपनी ने अपने इस नए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी को शामिल किया है। 

PunjabKesari
कैमरा 

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.0, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंसर व 1.12 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और यह एफ/2.4 अपर्चर वाला सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर, फिक्स्ड फोकस लेंस और 1.12 माइक्रॉन पिक्सल साइज़ से लैस है।

PunjabKesariकनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को शामिल किया गया है।  


Edited by:Jeevan

Latest News