Thursday, October 11, 2018-1:03 PM
गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन पर गेमिंग के दीवानो के लिए मार्केट में Razer Phone 2 लांच हो गया है।इस स्मार्टफोन की खासियत वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8 जीबी रैम, क्विक चार्ज 4.0+ सपोर्ट और 4,000 एमएएच की बैटरी है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में आईपी67 वाटर रेसिस्टेंट, ड्यूल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं।

कीमत
कंपनी ने रेज़र फोन 2 की कीमत अमरीका में 799.99 डॉलर (लगभग 59,500 रुपए) रखी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की डिलीवरी की तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। वहीं इसे भारत में कब लांच किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ है, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। हालांकि, इसका 128 जीबी मॉडल जल्द ही पेश किया जाएगा।
Razer Phone 2 के स्पेसिफिकेशन
इस नए गेमिंग स्मार्टफोन में 5.72 इंच की IGZO एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। फोन में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 630 जीपीयू को भी शामिल किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 शामिल हैं।
कैमरा
Razer Phone 2 में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। इनमें से एक सेंसर एफ/1.75 अपर्चर और दूसरा एफ/2.6 अपर्चर वाला है। यह ड्यूल एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, ड्यूल-टोन और 4K रिजॉल्यूशन की वीडियो सपोर्ट करता है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।

Edited by:Jeevan