नए अवतार में आएगा Nokia का यह फीचर फोन, 16 जून को होगा लॉन्च

  • नए अवतार में आएगा Nokia का यह फीचर फोन, 16 जून को होगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Thursday, June 11, 2020-6:12 PM

गैजेट डैस्क: नोकिया अपने लोकप्रिय मोबाइल फोन Nokia 5310 2020 को 16 जून को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे भारतीय बाजार में करीब 3400 रुपये के प्राइस टैग के साथ लाया जा सकता है। हालांकि फोन की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस ड्यूल बैंड 2G फोन को कम्पनी दो कलर ऑप्शन्स वाइट/रेड और ब्लैक/रेड में उपलब्ध करेगी।

 

Nokia 5310 2020 के फीचर्स

  • 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन और अल्फान्यूमैरिक कीपैड इसमें दिया गया है।
  • म्यूजिक प्लेयर चलाने के लिए फोन के साइड में खास बटन मिलेगा।
  • रियर में फ्लैश के साथ एक VGA कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 16MB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कम्पनी का दावा है कि इसमें 8,000 MP3 गानें स्टोर किए जा सकते हैं।
  • MP3 प्लेयर के साथ फोन में फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं।
  • यह फोन 3.5mm के ऑडियो जैक और ब्लूटुथ 3.9 को सपोर्ट करता है।
  • इसमें 1,200 mAh की बैटरी लगी है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि ये 7.5 घंटे का टॉकटाइम देगी।
  • यह फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Edited by:Hitesh

Latest News