नोकिया 6 को टक्कर देते हैं ये स्माटफोन्स, डालें एक नजर

  • नोकिया 6 को टक्कर देते हैं ये स्माटफोन्स, डालें एक नजर
You Are HereGadgets
Saturday, September 23, 2017-3:28 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में नए एंड्रॉयड हैंडसेट लांच किए थे। नोकिया 3, 5 और 6 ये तीनों ही फोन्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए। बात करें नोकिया 6 की तो इसे 14,999 रुपए में पेश किया गया था।इसकी पहली सेल 13 सितंबर को हुई थी।  अगर आप यह फोन लेने से चूक गए हैं तो हम आपको बजट कीमत  में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे बताने जा रहे हैं जो बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।

 

Xiaomi mi A1:

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। इसमें 4जीबी रैम और  64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपए है। 

 

Samsung Galaxy J7 Max:


इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मोगापिक्सल का फ्रट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 17,900 रुपए है। 

 

Motorola Moto G5S Plus:
 
इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसकी कीमत 15,999रुपए है। 

 

Gionee A1 Plus: 

इसमें 6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन 2.6 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और  64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4550 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर फ्रंट और साथ ही 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 26,499 रुपए है। 


Latest News