अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ नोकिया 6 स्मार्टफोन

  • अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ नोकिया 6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 31, 2017-12:05 PM

जालंधरः  एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने भारत में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन को लांच किया था। नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन क्रमश: 9,499 रुपए, 12,899 रुपए और 14,999 रुपए की कीमत के साथ आए हैं। वहीं, आज से नोकिया 6 एक्सक्लूसिवली ई-कामर्स साइट अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है। साथ ही नोकिया 6 स्मार्टफोन की सेल 23 अगस्त से शुरू होगी।  

इस स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन के साथ कई ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। अमेजन प्राइम मेंबर को 1,000 रुपए कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा, जो उनके अमेजन पे बैलेंस में एड होगा।  नोकिया 6 स्मार्टफोन खरीदने पर उन्हें 2,500 रुपए MakeMyTrip की ओर से ऑफ मिलेगा, जिसमें 1,800 रुपए होटल और 700 रुपए फ्लाइट के है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल-एचडी डिसप्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। वहीं, नोकिया 6 में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर अौर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी-पोर्ट दिया गया है।

 


Latest News