कम कीमत में मिल रहे है ज्यादा रैम वाले ये 5 स्मार्टफोन

  • कम कीमत में मिल रहे है ज्यादा रैम वाले ये 5 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 31, 2017-1:28 PM

जालंधरः नया स्मार्टफोन लेते समय यूजर्स कई बातों पर ध्यान देते हैं। अलग-अलग यूजर्स अपने प्राथमिकताओं के मुताबिक फोन का चयन करते हैं। कोई स्मार्टफोन के कैमरे पर ध्यान देता है तो कोई फोन की बैटरी और प्रोसेसर पर। लेकिन एक फीचर ऐसा भी फोन में होता है जो फोन को स्मूथ चलने में मदद करता है और वो है स्मार्टफोन की रैम। अगर स्मार्टफोन की रैम अच्छी होगी तो फोन में हैंग इश्यू नहीं आएगा। इसी के चलते स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ ज्यादा से ज्यादा रैम देने की भी कोशिश कर रही है। हम आज आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो दमदार और अच्छी रैम से लैस हैं।

1. मोटो ई4 प्लस

इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रूपए है। 

2. शाओमी रेडमी 4

इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपए है। 

3. शाओमी रेडमी नोट 4

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रूपए है। 

4. लेनोवो K6 पावर

इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और  8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,115  रूपए है। 

5. आसुस जेनफोन 3 मैक्स

फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,977  रूपए है। 
 


Latest News