एक मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Nokia 7 स्मार्टफोन

  • एक मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Nokia 7 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 25, 2017-11:10 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Nokia 7 को चीन में लांच किया था। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया गया था। इसमें 4GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 25,538 रुपए और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 26,502 रुपए रखी गई है। वहीं, बता दें कि कल इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया, जहां इस फोन को खरीदने के लिए इतने लोग आए कि इसकी सेल महज एक मिनट में ही खत्म हो गई। इस स्मार्टफोन को लेकर 1,50,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे। 

 

रिपोर्ट के अनुसार 1,20,000 उपभोक्ता इस डिवाइस की पहली सेल के लिए JD.com पर पहुंचे थे वहीं, Suning पर 30,000 रजिस्ट्रेशन हुए थे। दूसरी और Nokia PowerUser की रिपोर्ट में कहा गया कि मंगलवार को हुई पहली फ्लैश सेल में Nokia 7 महज एक मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया।  

 

Nokia 7 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.2 इंच 
 प्रोसैसर    क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर  
  रैम  4GB/6GB
  इंटर्नल  स्टोरेज   64GB/128GB
 रियर कैमरा     16MP 
  फ्रंट कैमरा      5MP
  बैटरी 3,000mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 8.0 नॉगट

 


Latest News