एक बार चार्ज कर 8 घंटों तक चलेगा यह ब्लूटुथ स्पीकर

  • एक बार चार्ज कर 8 घंटों तक चलेगा यह ब्लूटुथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Wednesday, October 25, 2017-5:34 PM

जालंधरः भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 'साउंडकेक' नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस स्पीकर की कीमत 2,999 रुपए रखी है और यह जल्द बिक्री के लिए सभी मुख्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। 

 

खासियत

साउंडकेक की खासियत यह है कि इस पोर्टेबल स्पीकर में 2600mAh की बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 8 घंटे तक चल सकती है और इसे मात्र दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है। साउंडकेक में दो कॉम्पैक्ट 5W स्पीकर्स हैं और इसमें माइक्रोफोन इन-बिल्ट है। इसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल्स का जवाब माइक्रोफोन के जरिए ही दे सकते हैं। 

 

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ के जरिए दो वायरलेस स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं और स्टीरियो साउंड इफेक्ट के लिए एक को लेफ्ट चैनल और दूसरे को राइट चैनल बना सकते हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर को AUX केबल से भी चलाया जा सकता है।
 


Latest News