Thursday, April 2, 2020-4:35 PM
गैजेट डैस्क: नोकिया एक खास तरह के फीचर फोन को लाने की तैयारी कर रही है। अलग यह इसलिए है क्योंकि इसमें 2 अलग-अलग स्क्रीन (मॉड्यूल) मौजूद होंगेे। फोन की दोनों स्क्रीन एक ब्रिज के जरिए आपस में जुड़ेंगे, जिन्हें अलग भी किया जा सकेगा। इस फोन को 'जेमिनी' कोड नेम से तैयार किया जा रहा है।

इस फोन का अपर मॉड्यूल बड़ा होगा वहीं बॉटम मॉड्यूल को कीबोर्ड और UI नेविगेशन के लिए ट्रैकपैड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह फीचर फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलेगा।
- आपको बता दें कि इस फीचर फोन का डिवेलपमेंट फिलहाल आखिरी स्टेज में है और इसे अगले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस करने की कम्पनी की योजना है।
Edited by:Hitesh