Friday, April 9, 2021-11:30 AM
गैजेट डैस्क: HMD Global के स्वामित्व वाले ब्रांड नोकिया ने एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए 415 अमेरिकी डॉलर में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। गुरुवार को कंपनी ने छह नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिन्हें कि तीन अलग-अलग सीरीज़ के तहत लाया गया है, जिनमें से कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में X सीरीज़ को ही सबसे बेहतर बताया गया है। X सीरीज़ में दो 5G स्मार्टफोन्स लाए गए हैं, वहीं अफोर्डेबल फोन्स खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी G सीरीज़ लेकर आई है और सबसे सस्ती कीमत में C सीरीज़ को लाया गया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2016 में एचएमडी ग्लोबल ने माइक्रोसॉफ्ट से मोबाइल फोन डिविजन खरीद ली थी जिसके बाद एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तले अपने स्मार्टफोन्स बाजार में उतार रही है।
इन फोन्स पर तीन साल तक मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
सभी नोकिया फोन्स गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जिन पर तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा तीन साल की वारंटी इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी, वहीं G और C सीरीज़ के फोन्स पर 2 साल की वारंटी मिलेगी।
Nokia X20 का खास फीचर
नोकिया एक्स 20 में कंपनी ने डुअल साइट नाम का खास फीचर दिया है जोकि फोन के फ्रंट और रियर वाले कैमरे को एक ही समय पर ऑन कर देता है जिससे आप एक समय पर ही दोनों एंगल से शॉट क्लिक कर सकते हैं।
कीमतें
- Nokia X10 के 4GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 309 यूरो यानी करीब 27,400 रुपए है।
- Nokia X20 के 6GB RAM + 128 GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 349 यूरो यानी करीब 31 हजार रुपए से शुरू होती है।
- Nokia C10 की कीमत 75 यूरो यानी सिर्फ 6,639 रुपए है।
- Nokia C20 की कीमत 89 यूरो यानी 7,899 रुपए से शुरू होगी।
- Nokia G10 के 3GB + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 139 (लगभग 12,300 रुपए) है।
- Nokia G20 के 4GB + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 159 (लगभग 14,000 रुपए) से शुरू होती है।
Nokia X20 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.67 इंच की फुल HD+, (1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन)
|
प्रोसैसर
|
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G
|
रैम
|
6GB/ 8GB
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128GB
|
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप
|
64MP प्राइमरी (ZEISS ऑप्टिक्स लेंस) + 5MP(अल्ट्रा वाइड) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 5MP (मैक्रो लैंस)
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 11
|
फ्रंट कैमरा
|
32MP
|
बैटरी
|
4,470mAh (फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
|
कनेक्टिविटी
|
5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक
|
Nokia X10 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.67 इंच की फुल HD+, (1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन)
|
प्रोसैसर
|
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G
|
रैम
|
4GB/ 6GB
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
64GB/128GB
|
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप
|
48MP प्राइमरी + 5MP(अल्ट्रा वाइड) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 5MP (मैक्रो लैंस)
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 11
|
फ्रंट कैमरा
|
8MP
|
बैटरी
|
4,470mAh (फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
|
कनेक्टिविटी
|
5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक
|
Edited by:Hitesh