Friday, April 9, 2021-12:42 PM
गैजेट डैस्क: HMD Global के स्वामित्व वाले ब्रांड नोकिया ने गुरुवार को छह नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिन्हें कि तीन अलग-अलग सीरीज़ के तहत लाया गया है, जिनमें से स्पेसिफिकेशन्स के मामले में X सीरीज़ को ही सबसे बेहतर बताया गया है। X सीरीज़ में दो 5G स्मार्टफोन्स लाए गए हैं, वहीं अफोर्डेबल फोन्स खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी G सीरीज़ लेकर आई है और सबसे सस्ती कीमत में C सीरीज़ को लाया गया है।
एंट्री लैवल सेगमेंट में नोकिया C सीरीज़ के तहत नोकिया सी10 और सी20 लेकर आई है। नोकिया C10 में 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 79 यूरो (करीब 7000 रुपए) है, वहीं नोकिया सी20 के शुरुआती 1 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 89 यूरो (लगभग 7,900 रुपए) है। नोकिया सी10 की बिक्री चुनिंदा जगहों पर जून से शुरू होगी। इसे ग्रे और लाइट पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। नोकिया सी20 स्मार्टफोन भी जून से ही खरीदा जा सकेगा और इसे डार्क ब्लू व सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा।
Nokia C10 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.51 इंच की HD+, (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन)
|
प्रोसैसर
|
क्वाड-कोर Unisoc SC7331
|
रैम
|
1GB/ 2GB
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
16GB/ 32GB
|
रियर कैमरा
|
5MP
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन)
|
फ्रंट कैमरा
|
5MP
|
बैटरी
|
3000mAh (10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
|
कनेक्टिविटी
|
4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक
|
Nokia C20 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.51 इंच की HD+, (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन), 2D panda ग्लास प्रोटेक्शन
|
प्रोसैसर
|
ऑक्टा-कोर Unicoc SC9863a
|
रैम
|
1GB/ 2GB
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
16GB/ 32GB
|
रियर कैमरा
|
5MP
|
फ्रंट कैमरा
|
5MP
|
बैटरी
|
3000mAh (10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
|
कनेक्टिविटी
|
वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक
|
Edited by:Hitesh