लांच हुए नोकिया के दो नए फीचर फोन, जानें खासियत

  • लांच हुए नोकिया के दो नए फीचर फोन, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Monday, July 17, 2017-3:06 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के दो नए फ़ीचर फोन नोकिया 105 और नोकिया 130 को लांच कर दिया है। कंपनी ने Nokia 130 की कीमत 999 रुपए और डुअल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपए रखी है। बता दें कि दोनों ही फोन डुअल और सिंगल सिम वेरिएंट में मिलेंगे। 

नोकिया 105 (स्पेसिफिकेशन)

इस फ़ीचर फोन में 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। फोन की बैटरी क्षमता 800 एमएएच2 की है। नोकिया 105 (2017) की बैटरी से 15 घंटे तक का टॉक टाइम और एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने  का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में 500 तक टेक्स्ट मैसेज और 2,000 कॉन्टेक्ट तक स्टोर किए जा सकते हैं। फोन में 4 एमबी रैम व स्टोरेज है।  

नोकिया 130 (स्पेसिफिकेशन)

नोकिया 130 (2017) से 44 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में भी 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। और एक बार चार्ज करने पर बैटरी से 11.5 घंटे तक वीडियो प्लैबैक मिलने का भी दावा किया गया है। नोकिया 130 में दिए गए कैमरे से तस्वीरें और वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फोन भी नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है।


Latest News