लीक हुई Nokia 8 की कीमत, 31 जुलाई को हो सकता है लांच

  • लीक हुई Nokia 8 की कीमत, 31 जुलाई को हो सकता है लांच
You Are HereGadgets
Monday, July 17, 2017-2:49 PM

जालंधरः Nokia के आने वाले नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जानकारी एक बार फिर लीक हो गई हैं। नई खबर के मुताबिक, Nokia 8 स्मार्टफोन 31 जुलाई को लांच किया जा सकता है। इसके अलावा, नोकिया 8 की कीमत, कलर वेरिएंट और कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। इस लीक से आने वाले Nokia 8 स्मार्टफोन के बारे में काफ़ी कुछ जानकारी मिलती है।
 
जर्मनी की वेबसाइट विनफ्यूचर से मिली इस ताजा जानकारी में दावा किया गया है कि नोकिया 8 की कीमत करीब 43,400 रुपए होगी। इससे पहले आई लीक से पता चला था कि नोकिया 8 में एक बेज़ल लेस डिज़ाइन, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और नीचे की तरफ़ एक डुअल स्पीकर होगा। फोन के रियर पर एक पतली वर्टिकल कैमरा स्ट्रिप या एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। स्मार्टफोन में एक आइरिस स्कैनर होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा फोन में आईपी68 वाटर रेसिस्टेंट, डुअल सिम सपोर्ट और एक फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी खुलासा हुआ है।
 
इसके अलावा, नोकिया 8 को ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और गोल्ड/कॉपर कलर वेरिएंट में लांच किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की  बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक 5.3 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फोन में एक 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप व 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।


Latest News