तकिये के नीचे रखे नोकिया फोन में लगी आग, व्यक्ति का हाथ और कंधा जला

  • तकिये के नीचे रखे नोकिया फोन में लगी आग, व्यक्ति का हाथ और कंधा जला
You Are HereGadgets
Saturday, November 7, 2020-6:57 PM

गैजेट डैस्क: नोकिया के फोन में ब्लास्ट होने से केरल के रहने वाले एक 53 वर्षीय व्यक्ति का हाथ और कंधा जल गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह की है। उक्त व्यक्ति का नाम चंद्रा बाबू है, उन्होंने बताया कि वे अपने किसी संबंधी को त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने गए थे। जब वे घर पहुंचे तो थकावट महसूस कर रहे थे। चंद्रा अपना फोन तकिए के नीचे रखकर सो गए। अचानक उसके कंधे में तेजी से दर्द शुरू हुआ और उसकी नींद खुल गई। नींद खुलते ही उन्होंने देखा कि उनके फोन में आग लग गई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था।

PunjabKesari

91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत दौरान चंद्रा ने कहा..., मुझे सबक मिला है कि सोते समय फोन को कभी अपने तकिए के नीचे न रखें। उनका कहना है कि इस घटना के बाद बहुत से लोगों ने उसके साथ संपर्क किया है।


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News