नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड 8.1 Oreo बीटा अपडेट

  • नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड 8.1 Oreo बीटा अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-11:22 AM

जालंधरः HMD ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 के लिए एंड्रॉयड 8.1 Oreo बीटा अपडेट को जारी कर दिया है। इस अपडेट की जानकारी कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। Sarvikas ने गुरुवार को पुष्टि की कि नोकिया 8 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 Oreo मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने लिखा, “हमारे मेहमान बनें, जैसा कि हम नोकिया 8 के लिए एंड्रॉयइ 8.1 Oreo बीटा अपडेट जारी कर रहे हैं। आज आपके डिवाइस को अपडेट करने से कई नई फीचर को सक्षम किया जा सकता है।” उन्होंने यह भी कहा, “patty के टॉप पर अब हैमबर्गर इमोजी cheese के साथ है।”

 

एंड्रॉयड 8.1 Oreo बीटा वर्जन 4.82A है और अपडेट का साइज 1553.9एमबी है। नोकिया 8 एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट के लिए बीटा टेस्टर होने के कारण यूजर्स को नोकिया फोन बीटा लैब्स पेज पर जाना होगा और अपने गूगल अकाउंट से साइन अप करना होगा। IMEI नंबर और दूसरे डिटेल के साथ रजिस्टर करने के बाद नोकिया 8 यूजर्स को कुछ ही घंटों में एंड्रॉयड 8.0 Oreo सॉफ्टवेयर अपडेट नोटिफिकेशन मिलेगा। बता दें कि अपडेट को ओवर-द-एयर के जरिए रोलआउट किया गया है।

 


Latest News