लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 512GB माइक्रो SD कार्ड

  • लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 512GB माइक्रो SD कार्ड
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-11:54 AM

जालंधर : आपके स्मार्टफोन व कैमरे की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए दुनिया का पहला 512GB माइक्रो SD कार्ड लॉन्च किया गया है। इसे UK की स्टोरेज निर्माता कम्पनी इंटीग्रल मैमरी ने डिवैल्प किया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर स्मार्टफोन व टैबलेट की स्टोरेज व कैमरे की फुल HD वीडियो क्षमता को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इंटीग्रल के मार्किटिंग मैनेजर जेम्स डेंटन ने कहा है कि दुनिया के पहले 512 GB माइक्रो SD कार्ड को पेश करते हुए हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसे फरवरी से UK में 250 डॉलर (लगभग 15,916 रुपए) कीमत के साथ उपलब्ध किया जाएगा। 

Half a terabyte of storage for mobile devices is now a reality thanks to Integral's 512...

 

 

80MB/s ट्रांसफर स्पीड
इस आधे टैराबाइट की क्षमता वाले माइक्रो SD कार्ड को लेकर इसकी निर्माता कम्पनी ने कहा है कि क्लास 10 स्टैंडर्ड पर आधारित यह मेमोरी कार्ड 80MB/s (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) की अधिक्तम स्पीड से डाटा को ट्रांसफर कर सकता है। यानी इसे फुल HD व 4K वीडियो रिकार्ड करने के लिए आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस माइक्रो SD कार्ड को सैनडिस्क द्वारा सितम्बर में पेश किए गए 400 GB माइक्रो SD कार्ड से फास्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन इसमें आप 100 MB ज्यादा डाटा को सेव रख सकते हैं। 


 


Latest News