नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

  • नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Monday, April 2, 2018-5:00 PM

जालंधरः एमएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले साल भारत में अपने नोकिया 6 स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। अभी पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,500 रुपए की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद ये स्मार्टफोन 13,499 रुपए कीमत में ऑनलाइन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध था। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर इस स्मार्टफोन की कीमत में 5,00 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद अब इस फोन को 12,999 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। 

 

नोकिया 6 के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.5 इंच (1920x1080 pixels)
प्रोसैसर  आॅक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड ओरियो 8.0
कनैक्टिविटी  वाईफाई, ब्लूटुथ, हैडफोन जैक 


 


Latest News