दो प्रोसैसर वैरियंट्स के साथ आज लांच हो सकता है नोकिया X6 स्मार्टफोन

  • दो प्रोसैसर वैरियंट्स के साथ आज लांच हो सकता है नोकिया X6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, April 27, 2018-9:04 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया आज अपने नए स्मार्टफोन  नोकिया X6 को लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को दो प्रोसैसर वैरिएंट के साथ पेश करेगी। इनमें से एक होगा स्नैपड्रैगन 636 और दूसरा होगा मीडियाटेक पी60 प्रोसैसर। यह स्मार्टफोन 4GB/64GB वेरिएंट और 6GB/128GB विकल्प में आएगा।

 

Nokia X6 की अनुमानित कीमतः

Nokia X6 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (16,800 रुपए) हो सकती है। वहीं, 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (19,000 रुपए) हो सकती है। 

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक लीक हुई जाकारी के मुताबिक, नोकिया X6 स्मार्टफोन में 5.8 इंच की फुल HD डिस्प्ले हो सकती है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280x1080 पिक्सल्स होगा। स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ हो सकता है। जिसमें कि 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। फिलहाल इसके फ्रंट कैमरा के रेज्योलेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में डुअल सिम की सुविधा होगी और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें 3500 mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5 मिमी जैक, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और USB टाइप C पोर्ट आदि हैं।


Latest News