अब iOS यूजर्स कर सकेंगे Truecaller से वीडियो कॉल

  • अब iOS यूजर्स कर सकेंगे Truecaller से वीडियो कॉल
You Are HereGadgets
Thursday, July 27, 2017-8:03 PM

जालंधर- ट्रूकॉलर ने अपने आईओएस एप्प के लिए नई अपडेट के साथ वीडियो कॉल फ़ीचर जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार ट्रूकॉलर ने वीडियो कॉलिंग फ़ीचर के लिए गूगल डुओ से साझेदारी की है। गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान कॉलर आईडी एप्प ट्रूकॉलर ने मार्च में पेश किया था। अब लेटेस्ट अपडेट  (वी7.70) के साथ, यूज़र ट्रूकॉलर ऐप से ही अपने कॉन्टेक्ट को वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह फ़ीचर अभी एंड्रॉयड के लिए  भी उपलब्ध नहीं है।

आईफोन ट्रूकॉलर एप्प को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करने के बाद, यूज़र को कॉन्टेक्ट सेक्शन में चुनिंदा कॉन्टेक्ट के लिए गूगल डुओ वीडियो कॉल का विकल्प दिखेगा। नए वीडियो कॉलिंग फ़ीचर के साथ, ट्रूकॉलर को उम्मीद है कि एप्प सिर्फ एक कॉलर आईडी एप्प नहीं रह जाएगा। बल्कि इसमें व्हाट्सऐप की तरह कई फ़ीचर होंगे।

बता दें कि ट्रूकॉलर में गूगल डुओ सर्विस सिर्फ तभी काम करेगी जब यूज़र ने अपने फोन में गूगल डुओ एप्प भी डाउनलोड किया हो। ट्रूकॉलर के जरिए डुओ कॉल की कोशिश के दौरान, यूज़र को डुओ एप्प पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। 


Latest News