भारत में 50 करोड़ से ज्यादा हुई स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या: रिपोर्ट

  • भारत में 50 करोड़ से ज्यादा हुई स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, January 31, 2020-1:51 PM

गैजेट डैस्क: भारत में बहुत सी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों द्वारा बजट 4G फोन लॉन्च कर देने के बाद इनके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लगभग 50 करोड़ से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यानी साल 2018 के मुकाबले स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

  • मार्केट रिसर्च फर्म techARC ने बताया है कि दिसंबर 2019 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 502.2 मिलीयन (लगभग 50.22 करोड़) हो गई है।
  • साल 2019 में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में 34 फीसदी मार्केट शेयर से सैमसंग टॉप पर रही है।
  • इसके बाद शाओमी 20 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरे नम्बर पर वीवो 11 फीसदी के साथ तीसरे और 9 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ओप्पो चौथे नंबर पर रही है।

techARC के फाउंडर और चीफ ऐनालिस्ट फैजल कउसा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पिछले कुछ समय से फीचर फोन यूजर्स स्मार्टफोन्स की तरफ कम ध्यान दे रहे थे, लेकिन अब इनकी रफ्तार में तेजी आई है जोकि अच्छी बात है।'


Edited by:Hitesh

Latest News