अब OnePlus 5T, 5 और 3 को भी मिलेगा वनप्लस 6 का यह फीचर

  • अब OnePlus 5T, 5 और 3 को भी मिलेगा वनप्लस 6 का यह फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, July 14, 2018-4:41 PM

जालंधर- चीनी कंपनी वनप्लस ने अपने वनप्लस 5टी, 5, 3टी, और 3 मॉडल्स के लिए गैलरी एप का एक नया वर्जन पेश किया है। इसमे यूजर्स को गैलरी एप में ही वीडियो एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा जहां यूजर वीडियो को ट्रिम, म्यूजिक, फिल्टर जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इससे पहले ये फीचर फिलहाल वनप्लस 6 में ही था। बता दें कि वनप्लस ने फिलहाल कोई अपडेट जारी नहीं की है, लेकिन गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे खुद अपडेट कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

एेसे करें इस्तेमाल 

इस नए फीचर के तहत वीडियो को एडिट करने के लिए यूजर को सबसे पहले गैलरी एप में जाना होगा और उसके बाद वीडियो को सेलेक्ट कर एडिट करने के लिए चुनना होगा। इसके बाद एक टाइमलाइन खुल जाएगा जहां यूजर वीडियो एडिट कर सकते हैं। वहीं अपडेट यूजर्स को डिवाइस पर स्लो-मोशन वीडियो एडिटिंग का अॉप्शन भी देता है, जिससे आप उस पॉइंट को सेट कर सकते हैं जहां वीडियो आप वीडियो को स्लो करना चाहते हैं।

 

PunjabKesari

 

सिक्योरिटी पैच

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस बात का भी ऐलान किया था कि वो इसी साल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच की भी सुविधा देने वाला है। जिससे यूजर्स को पहले से बेहतर अनुभव मिलेगा।


Edited by:Jeevan

Latest News