WhatsApp के मासिक यूजर्स की संख्या 1.5 अरब के पार: रिपोर्ट

  • WhatsApp के मासिक यूजर्स की संख्या 1.5 अरब के पार: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-6:41 PM

जालंधर- प्रसिद्व इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप्प ने दुनियाभर में 1.5 अरब मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी दी है कि व्हाट्सएप्प पर प्रतिदिन करीब 60 अरब मैसेज भेजे जाते हैं।

 

इसके अलावा चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा के बाद Earnings कॉल में, ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक की स्वामित्व वाला Instagram अब सबसे लोकप्रिय स्टोरी-शेयरिंग प्लैटफ़ार्म बन गया है, इसके बाद व्हाट्सएप का नंबर आता है।

 

बता दें कि दोनों ही Instagram Stories और Whatsapp Status के पास 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। हालांकि अगर इसकी तुलना Snapchat से करें तो इसके यूजर्स की संख्या 178 मिलियन है।


Latest News