अब Facebook पर पोस्ट कर सकेंगे 3D फोटोज़, कंपनी ने शामिल किया नया फीचर

  • अब Facebook पर पोस्ट कर सकेंगे 3D फोटोज़, कंपनी ने शामिल किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, October 14, 2018-4:27 PM

गैजेट डेस्क- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए न्यूज फीड और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में 3D फोटो का एक नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स डेप्थ और मूवमेंट के साथ 3D फोटो बना भी सकते हैं और देख सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए है, माना जा रहा है कि अाने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलअाउट किया जा सकता है। 

PunjabKesari
एेसे करें इस्तेमाल

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने ड्यूल-लैंस स्मार्टफोन से 'पोर्ट्रेट मोड' में फोटो क्लिक करनी होगी और उसके बाद इसे फेसबुक पर 3D फोटो के रूप में शेयर करना होगा। जिसके बाद इस फोटो को स्क्रॉल या टिल्ट कर 3D फोटो देख सकते हैं।

PunjabKesari
अासानी से कर सकते हैं शेयर 

कंपनी ने बताया है कि 3D फोटो को बनाकर यूजर्स अासानी से इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं, वहीं ऑक्यूलस गो के ऑक्यूलस ब्राउजर या ऑक्यूलस रिफ्ट के फायरफोक्स ब्राउजर पर भी यूजर्स 3D फोटो देख सकते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से डाटा लीक विवादों में घिरे रहने के बाद देखना होगा कि फेसबुक के इस नए फीचर को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।


Edited by:Jeevan

Latest News