22 अक्टूबर को लांच होगा दुनिया का पहला Blockchain स्मार्टफोन

  • 22 अक्टूबर को लांच होगा दुनिया का पहला Blockchain स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, October 14, 2018-3:22 PM

गैजेट डेस्क- अपने शानदार स्मार्टफोन्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी एचटीसी ने घोषणा की है कि वह दुनिया का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन-एक्सोडस 22 अक्टूबर को लांच करेगी। एचटीसी एक्सोडस एक क्रिप्टो फोन है जोकि पॉप्युलर डिजिटल करेंसी जैसे बिटकॉइन, Ethereum आदि के लिए एक सुरक्षित हार्डवेयर वॉलिट की तरह काम करेगा।

PunjabKesari
सुरक्षित ट्रांसफर

कहा जा रहा है कि HTC Exodus का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड पर आधारित होगा और इसमें सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल के अलावा अन्य ऐसे ऐप्स भी होंगे जिनके ज़रिए कॉइन्स का सुरक्षित ट्रांसफर हो सकेगा। 

PunjabKesariक्या है ब्लॉकचेन टैक्नोलॉजी

ब्लॉकचेन एक ऐसा प्लैटफॉर्म हैं जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्कि किसी भी डिटेल का डिजिटली रिकॉर्ड रखा जा सकता है। वहीं बिटक्वॉइन जैसी तकनीक से आप चीजें को बेच और खरीद सकते हैं। यह दोनोंं चीजे अलग-अलग हैं जिन्हें ब्लॉकचेन स्मार्टफोन से इन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। 

PunjabKesariवहीं ब्लॉकचेन सिस्टम के जरिए क्रिप्टोकरंसी के लेन-देन को अधिक सुरक्षित बनाया गया है और इसे अब तक का सबसे सुरक्षित तरीका कहा जा सकता है। इसके जरिए क्रिप्टो वॉलेट व ट्राजक्शन्स को सेव रखा जा सकता है व इसे हैक कर पाना काफी मुश्किल है।


Edited by:Jeevan

Latest News