टैबलेट की तरह दिखेगा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन - DJ Koh

  • टैबलेट की तरह दिखेगा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन - DJ Koh
You Are HereGadgets
Sunday, October 14, 2018-9:22 AM

गैजेट डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए Samsung के फोल्डेबल यानी की मुड़ने वाला फोन को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है। उम्मीद है कि इस फोन को अगले महीने लांच किया जाएगा। आने वाला नया प्रोडक्ट फोल्ड हो सकने वाला टैबलेट होगा। ये टैबलेट फोल्ड होने पर स्मार्टफोन के आकार हो जाएगा जिसे आसानी के साथ जेब में रखा जा सकेगा।

PunjabKesariवहीं कंपनी के मोबाइल डिवीजन के CEO Dj Koh ने इस साल की शुरुआत में एक अनूठा फोन निकालने की बात की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक Koh ने अपने फोल्डेबल फोन के बारे में कहा कि कंपनी फोल्डेबल फोन तभी निकालेगी जब वो फोन उनके यूज़र्स के लिए किसी मतलब के हों। 

PunjabKesari
इसके अलावा कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और हो सकता है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो। बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने अाएगी। 

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News