अब अापको अनचाहे वीडियो Chrome web ब्राउजर में नहीं करेंगे परेशान

  • अब अापको अनचाहे वीडियो Chrome web ब्राउजर में नहीं करेंगे परेशान
You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-5:35 PM

जालंधर- दुनियाभर में गूगल क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर है। कंपनी इसमें एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है, जोकि यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जानकारी के मुताबिक नई अपडेट के साथ ऑटो प्ले होने वाले वीडियोज को ब्लॉक किया जाएगा।

 

गूगल क्रोम का अगला बड़ा अपडेट यानी Chrome 64 होगा जिसमें कई छोटे बड़े नए फीचर्स जुड़ेंगे। गूगल के आधिकारिक ब्लॉग में कहा गया है कि क्रोम वेब ब्राउजर ऑटो प्ले वीडियोज को ब्लॉक करेगा जिसमें साउंड होता है, हालांकि गूगल क्रोम ब्राउजर उन ऑटो प्ले वीडियोज को नहीं ब्लॉक करेगा जिसमें ऑडियो नहीं होता है।

 

इसके अलावा गूगल का कहना है कि उन ऑटो प्ले वीडियोज को भी ब्लॉक नहीं किया जाएगा जिसमें यूजर की दिलचस्पी है।


बता दें कि अगले महीने तक यह अपडेट आप तक पहुंचेगा और क्रोम के नए फीचर्स को आप यूज कर पाएंगे। वहीं गूगल क्रोम ऐसा पहला ब्राउजर नहीं होगा जिसमें ऐसे फीचर होंगे, बल्कि एप्पल के सफारी ब्राउजर में भी ऐसा ही फीचर शामिल है। Safari 11 में ऑटो प्ले ब्लॉक का टूल दिया गया है जो लोगों को ऐसे वीडियो पर कंट्रोल देगा।
 


Latest News