अब YouTube Music एंड्राइड डिवाइसिस पर पहले से रहेगा इन्सटाल्ड

  • अब YouTube Music एंड्राइड डिवाइसिस पर पहले से रहेगा इन्सटाल्ड
You Are HereGadgets
Saturday, September 28, 2019-5:10 PM

गैजेट डेस्क : YouTube Music Google का लेटेस्ट ऐप बन गया है जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर प्रीइंस्टॉल्ड रहेग। कंपनी ने घोषणा की है कि एंड्रॉइड 10 पर चलने वाले सभी डिवाइसिस पर यह म्यूजिक सब्सक्रिप्शन सब्सक्रिप्शन ऐप प्रीइंस्टॉल्ड मिलेगा और गूगल प्ले म्यूजिक की जगह लेगा। 

अब तक यूट्यूब म्यूजिक को Google Play से एक अलग डाउनलोड की आवश्यकता होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यह ऐप एंड्रॉइड 9 पाई पर ऑपरेट करने वाले डिवाइसिस पर भी प्रीइंस्टॉल्ड होगा। 


 

YouTube Music लेगा गूगल प्ले म्यूजिक की जगह 

 

Image result for youtube music vs google play music

 

यूट्यूब म्यूजिक के प्रोडक्ट्स मैनेजर ब्रैंडन बिलिंस्की ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, "नए एंड्रॉइड 10 डिवाइसिस के साथ Google Play Music यूज़र्स को प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके और अपने एकाउंट्स में लॉग इन करके म्यूजिक सुनने का मौका मिलना ज़ारी रहेगा।"

 

यूट्यूब म्यूजिक के लॉन्च के बाद से ही Google ने कहा है कि यह सर्विस ऐप Google Play Music को रिप्लेस कर कंपनी की एकमात्र म्यूजिक सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म बन जायेगा। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News