OLA ने अपनी एप्प का लाइट वर्ज़न किया लांच

  • OLA ने अपनी एप्प का लाइट वर्ज़न किया लांच
You Are HereGadgets
Saturday, December 23, 2017-11:30 AM

जालंधर- कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी एप्प का 'लाइट' वर्ज़न पेश किया है जिससे यह एप्प कम इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी आसानी से काम करेगी।


ओला के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) राजीव थंडनूर ने कहा कि , "वेब एप्प और ऑफलाइन बुकिंग जैसे हमारे समाधान पहले ही उभरते शहरों और कस्बों पर अपना ध्यान केंद्रित कर चुके हैं, अब लाइट ने देश के इन हिस्सों में रहने वालों लाखों भारतीयों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक अनूठा अवसर प्रस्तुत किया है।"


इस लाइट एप्प के जरिए यूज़र्स आसानी से बुकिंग कर सकेंगे और यह महज 3 सैकंड में लोड होगा। वहीं एप्प के लाइट वर्ज़न, कम मेमोरी खर्च करने के साथ मुख्य तौर पर लो-बजट फोन पर आसानी से काम करते हैं। इसके अलावा ओला ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में लाइट एप्प पेश करने वाली पहली कंपनी है, इसके माध्यम से ओला अपना ध्यान उभरते कस्बों और शहरों पर केंद्रित करेगी।


Latest News