गूगल के Pixel 2 XL स्मार्टफोन में एक बार फिर अाई समस्या

  • गूगल के Pixel 2 XL स्मार्टफोन में एक बार फिर अाई समस्या
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-5:11 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नॉलेजी कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Pixel 2 XL को लांच किया था। वहीं, लांच के बाद इस फोन में आ रही समस्याओं का कोई अंत दिखता नजर नहीं आ रही है। पिछले हफ्ते ही रेडिट पर Pixel 2 XL के कई उपयोगकर्ताओं ने एक ही बात के बारे में शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं मिला, जिस कारण डिवाइस स्टार्ट नहीं हो पा रही है। वहीं, अब एक बार फिर Pixel 2 XL में एक और समस्या सामने आई है।


बता दें कि  Pixel 2 XL में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे कम समय में डिवाइस को फास्ट चार्ज किया जा सकता है। लेकिन इस फीचर के बाद भी यूजर्स को फोन को चार्ज करने में काफी समय लग रहा है, जिसे लेकर यूजर्स परेशान हैं। 

 

Pixel 2 XL के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2880 पिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में भी ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। 


Latest News