लांच से एक दिन पहले हुवावे के इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

  • लांच से एक दिन पहले हुवावे के इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Monday, March 26, 2018-5:40 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे कल अपने दो नए स्मार्टफोन्स हुवावे P20 और P20 प्रो को लांच कर सकती है। इनमें से हुवावे P20 लाइट पहले ही कंपनी की पोलैंड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका था और ये आज से ही वहां बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। वहीं, बता दें कि पोलैड में इस स्मार्टफोन की कीमत 1599 PLN है जो कि लगभग 30,450 रुपए के बराबर है। 

 

हुवावेP20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.8 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2240 x 1080 पिक्सल्स है। इसके अनुसार हुवावे P20 और P20 प्रो में किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स EMUI 8.1 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का RGB सेंसर और 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर वाला डुअल कैमरा सैटअप है। 

 

हुवावे P20 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2240 x 1080 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका ट्रिपल कैमरा सैटअप है जिसमें कि 40 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के तीन सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 
 
 


Latest News