कोरोना वायरस के चलते एक साथ दो iPhone’s नहीं खरीद सकेंगे ग्राहक

  • कोरोना वायरस के चलते एक साथ दो iPhone’s नहीं खरीद सकेंगे ग्राहक
You Are HereGadgets
Saturday, March 21, 2020-11:23 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में समय के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है। अपने ग्राहकों की मांग पूरी करने में अब एप्पल को भी समस्या होने लगी है जिसके चलते कम्पनी ने एक साथ दो iPhone’s को खरीदने पर रोक लगा दी है। सबसे पहले दो iPhone’s को एक साथ खरीदने पर बैन अमरीका व चीन में लगा है जिसके बाद इसे अन्य देशों में भी लागू किया जा रहा है।

PunjabKesari

इस कारण कम्पनी को लेना पड़ा यह फैसला

कोरोना वायरस के चलते iPhone’s की प्रॉडक्शन बहुत कम हो गई है। इसके अलावा कम्पनी ने एप्पल स्टोर्स को भी बंद कर दिया है जहां काफी स्टॉक मौजूद था। एप्पल ने जिन iPhone मॉडल्स को लेकर यह नियम लागू किया है उनमें iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone XR, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max शामिल हैं। स्मार्टफोन्स के अलावा यह रोक कुछ अन्य एप्पल प्रॉडक्ट्स पर भी लगाई है। नए iPad Pro को भी एक बार में दो से ज्यादा नहीं खरीदा जा सकता। कम्पनी को आशंका है कि इस मुश्किल घड़ी में कुछ लोग आईफोन्स को गलत तरीके से महंगे दामों पर बेच सकते हैं, ऐसे में यह निर्णय लिया गया है। 

 


Edited by:Hitesh

Latest News