Sunday, September 20, 2020-4:19 PM
गैजेट डैस्क: वनप्लस के पुराने स्मार्टफोन्स OnePlus 5 और 5T के यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें फोन पर अपडेट्स नहीं मिल रहे हैं जिस वजह से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अपडेट ना मिलने की वजह से इन फोन्स में मौजूद सीरियस बग्स फिक्स नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि वनप्लस कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर 4 साल तक अपडेट देती है और ये दोनों ही फोन मॉडल्स को बाजार में आए अभी 4 साल नहीं हुए हैं।
वनप्लस ने दी प्रतिक्रिया
वनप्लस ने खुद कंफर्म कर दिया है कि कंपनी को इन डिवाइसिस पर अपडेट दे पाने में दिक्कत हो रही है, जिसके कारण अब तक सीरियस बग्स फिक्स नहीं किए जा सके हैं। कंपनी ने कहा है कि इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए पार्टनर्स के साथ बात हो रही है। OnePlus Forum पर OxygenOS प्रॉडक्ट लीड गैरी सी ने कन्फर्म किया है कि टीम यूजर्स को जल्द से जल्द अपडेट देने की कोशिश में है। इस दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल्स को साल की शुरुआत में Android 10 अपग्रेड मिल चुका है और OnePlus 6 सीरीज के लिए Android 11 आखिरी अपग्रेड होगा।
Edited by:Hitesh