Saturday, November 11, 2017-5:56 PM
जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए Oneplus 5T से संबंधित एक नई खबर सामने अाई है। जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन 16 नवंबर को लांच किया जाएगा और इसके बाद भारत में इसे लांच किया जाएगा। वहीं इस फोन की अनबॉक्सिंग इमेज भी सामने आ गई है, जिससे इसके काफी कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं।

एक ट्विटर यूज़र के हाल ही में किए गए ट्वीट से वनप्लस 5टी के बारे में कई सारी जानकारियां सामने आई हैं। यहां तक कि इस फोन की एक वनबॉक्सिंग इमेज भी सामने आई है, जिसमें फोन को साफ़ देखा जा सकता है।
कीमत
वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने हाल ही में वेइबो पर एक पोस्ट पर किए गए कमेंट के रिप्लाई में फोन कीमत के बारे में जानकारी दी थी। जिसके अनुसार फोन की कीमत वनप्लस 5 के आस-पास ही होगी। उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन करीब 40,000 रुपए तक में भारत आ सकता है।