भारत में लांच हुअा OnePlus 6T स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 37,999 रुपए

  • भारत में लांच हुअा OnePlus 6T स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 37,999 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, October 31, 2018-11:40 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 6T को भारत में लांच कर दिया है। नए फोन में पिछले वनप्लस 6 की तुलना में बेहतर कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। लांच इवेंट के दौरान, वनप्लस 6टी को कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतर वनप्लस स्मार्टफोन बताया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, छोटे नॉच, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी, एंड्रॉयड 9.0 पाई और स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन है। वहीं कंपनी ने इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले सोमवार को न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया था।
PunjabKesari
कीमत 

कंपनी ने भारत में वनप्लस 6टी के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपए, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपए व 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपए है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.41 इंच फुल ऑप्टिक एमोलेड, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन, रैम 6 जीबी /8 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी व 256 जीबी, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ऑक्सीजन ओएस और बैटरी 3700mAh की है जोकि डैश चार्जिंग सपॉर्ट के साथ है। 

PunjabKesariकैमरा

वनप्लस 6टी के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया है जिसमें अपर्चर एफ/1.7, ड्यूल एलईडी फ्लैश, OIS, EIS के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा है। वहीं स्मार्टफोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 और सोनी IMX376K सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर लो-लाइट फटॉग्रफी के लिए नाइटस्केप मोड दिया गया है। इसके अलावा, बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए एक स्टूडियो लाइटिंग मोड भी है।

PunjabKesari


 


Edited by:Jeevan

Latest News