इंतजार खत्मः इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 6T, जानें कीमत

  • इंतजार खत्मः इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 6T, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, October 30, 2018-10:34 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वनप्लस ने न्यूयॉर्क में अायोजित इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी, एंड्रॉइड 9.0 पाई और स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन है। कंपनी ने इसमें 3.5mm हेडफोन जैक को शामिल नहीं किया है। OnePlus 6T में एक फायरिंग स्पीकर है। यह ऑल-ग्लास बिल्ड बॉडी के साथ आता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। फोन के फेस अनलॉक को लेकर कंपनी का दावा है कि 0.34 सेकेंड में फोन अनलॉक हो जाएगा।

कीमत

अमेरिकी मार्केट में OnePlus 6T की कीमत 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपए) से शुरू होती है। इस कीमत में 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मिरर ब्लैक वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी+128 जीबी मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट को 579 डॉलर (करीब 42,500 रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। इसके टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 629 डॉलर (करीब 46,200 रुपए) है। 

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करेगा और एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करेगा। इस नए फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

PunjabKesari

कैमरा

OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे। वहीं, इसके फ्रंट में कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है, जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। 

 

PunjabKesari

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News