Thursday, September 17, 2020-1:06 PM
गैजेट डैस्क: OnePlus ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन 7T Pro की कीमत में एक बार फिर से कटौती कर दी है। अब यूजर्स इसे 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को 53,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब तक इसकी कीमत में कई बार कटौती हो चुकी है। अब यूजर्स इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं जोकि पहले 47,999 रुपये में उपलब्ध था। नई कीमत को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है।
OnePlus 7T Pro की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.67 इंच की क्यूएचडी+ Fluid एमोलेड
|
प्रोसैसर
|
Snapdragon 855 Plus
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10
|
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
|
48MP (प्राइमरी सेंसर) + 16MP (वाइड एंगल लेंस) + 8MP (टेलिफोटो लेंस)
|
फ्रंट कैमरा
|
16MP
|
बैटरी
|
4,085mAh
|
कनेक्टिविटी
|
4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और टाइप सी
|
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh