OnePlus 8 Pro vs OnePlus 7 Pro: जानें इन दोनों फोन मॉडल्स में क्या है अंतर

  • OnePlus 8 Pro vs OnePlus 7 Pro: जानें इन दोनों फोन मॉडल्स में क्या है अंतर
You Are HereGadgets
Wednesday, April 15, 2020-4:14 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस ने मंगलवार को आखिरकार अपनी 8 सीरीज़ के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें लेटैस्ट व पावरफुल स्नैपड्रैगन 864 प्रोसैसर और शानदार डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 4G के अलावा 5G कनैक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं। लेकिन अगर बात की जाए पिछले मॉडल की तो नया वनप्लस 8 प्रो पिछले वनप्लस 7 प्रो से कितना अलग है आज हम आपको इस खबर के जरिए यही बताने वाले हैं।

डिस्प्ले में है बड़ा अंतर

वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इच (1440x3168 रेसोलुशन) की एमोलेड डिस्प्ले दी गई जो 513 PPI पिक्सल्स डेस्टी को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 7 प्रो में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 3120x1440 पिक्सल्स है। यह डिस्प्ले 516 PPI पिक्सल्स डेस्टी को सपोर्ट करती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम में हुआ बदलाव

वनप्लस 8 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कम्पनी के ऑक्सीजन OS पर काम करता है, लेकिन वनप्लस 7 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पर काम कर रहा है।

प्रोसेसर

वनप्लस 8 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं वनप्लस 7 प्रो में 2.84 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलता था।

कैमरों में हुई बढ़ोतरी

वनप्लस 8 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐगल और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर वाला क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वनप्लस 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल स्टैंडर्ड, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद था।

  • फ्रंट कैमरे की बात करें तो वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 7 प्रो दोनों में ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

बैटरी

नए वनप्लस 8 प्रो में 4510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, वहीं वनप्लस 7 प्रो को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी मिलती थी।

वजन में है अंतर

वनप्लस 8 प्रो का वजन 199 ग्राम है, जबकि वनप्लस 7 प्रो का वजन 206 ग्राम है। फोन के वजन में थोड़ा अंतर देखने को मिला है।

कीमत

नए वनप्लस 8 प्रो के 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 68 हजार रुपये) और 12GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  $999 (लगभग 76 हजार रुपये) रखी गई हैं।

वहीं वनप्लस 8 के 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $699 (53 हजार रुपये) और 12GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  $799 (लगभग 60 हजार रुपये) है। इनके सबसे पहले 21 अप्रैल से यूरोप में प्री ऑर्डर शुरू किए जाएंगे।

  • वनप्लस 7 प्रो की बात की जाए तो इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट अभी 48,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात हो तो इसे 39,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Edited by:Hitesh

Latest News