Redmi ने लॉन्च किए AirDots S ट्रू वायरलेस इयरबड्स, कम्पनी का दावा 12 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप

  • Redmi ने लॉन्च किए AirDots S ट्रू वायरलेस इयरबड्स, कम्पनी का दावा 12 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Wednesday, April 15, 2020-4:26 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी के ब्रैंड Redmi ने अपने लेटेस्ट AirDots S ट्रू वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। कम्पनी सबसे पहले इन्हें चीन में 99.9 युआन (करीब 1080 रुपये) की कीमत के साथ उपलब्ध करेगी। एयरडॉट्स S केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही आते हैं और इन्हें mi.com से खरीदा जा सकेंगे। उम्मीद है कि कम्पनी जल्द ही इन्हें भारत में भी लॉन्च कर देगी।

रेडमी एयरडॉट्स S के फीचर्स

  • रेडमी एयरडॉट्स S ब्लूटुथ 5.0 की सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • कम्पनी का दावा है कि यह केस से निकलते ही खुद-ब-खुद फोन से कनैक्ट हो जाएंगे।
  • इन इयरबड्स में 7.2mm ड्राइवर्स लगे हैं जो काफी बेहतरीन साउंड आउटपुट देंगे।
  • एयरडॉट्स का वजन 4.1 ग्राम है और इनमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।
  • पानी से इन्हें जल्दी नुकसान न पहुंचे इसके लिए IPX4 रेटिंग से इन्हें तैयार किया गया है।
  • इन इयरबड्स में 40mAh की बैटरी लगी है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा भी किया है कि ये एक बार चार्ज होने पर 4 घंटो तक का बैकअप देगी। वहीं, इसके केस में 300mAh की बैटरी लगी है जो इन्हें चार्ज करने में मदद करती है।

Edited by:Hitesh

Latest News