14 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus 8 स्मार्टफोन, सामने आई अहम जानकारी

  • 14 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus 8 स्मार्टफोन, सामने आई अहम जानकारी
You Are HereGadgets
Wednesday, April 1, 2020-3:44 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8 को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 14 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कम्पनी ने कहा था कि इस सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स 5G नेटवर्क को सपॉर्ट करेंगे। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आएगा। 

  • इस फोन का लॉन्च इवेंट 14 अप्रैल को रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा, जिसका कम्पनी लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। आप इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर देख सकेंगे।

PunjabKesari

मिलेगा वर्टिकल कैमरा सेटअप

तस्वीरों से पता चलता है कि वनप्लस 8 के रियर में वर्टिकल कैमरा सेटअप बीच में दिया गया होगा। इस स्मार्टफोन में कैमरा मॉड्यूल के नीचे वनप्लस का नया लोगो दिया जाएगा। वहीं फोन में पंच-होल वाली फुल स्क्रीन डिस्प्ले अल्ट्रा-थिन बैजल्स और हाई स्क्रीन रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगी। 

अब तक लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.65 इंच की AMOLED
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
बैटरी 4,500mAh
खास फीचर 10V 5A अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

Edited by:Hitesh

Latest News