अब महंगे मिलेंगे Mi और Redmi के स्मार्टफोन्स, जानें वजह

  • अब महंगे मिलेंगे Mi और Redmi के स्मार्टफोन्स, जानें वजह
You Are HereGadgets
Wednesday, April 1, 2020-3:47 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने Mi और Redmi स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। ऐसा होने के पीछे की वजह है कि सरकार ने मोबाइल पर लगने वाली जीएसटी दर में बढ़ोतरी की थी, जिसे 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था। शाओमी द्वारा स्मार्टफोन्स की बढ़ी हुई कीमतें जल्द ही कम्पनी की वैबसाइट पर अपडेट हो जाएंगी। 


शाओमी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जीएसटी में बड़ा बदलाव हुआ है जिस वजह से  हमने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। साथ ही आगे लिखा है कि नई कीमतें आज यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। शाओमी के सीईओ मनु कुमार जैन ने कहा कि कम्पनी हार्डवेयर्स पर 5 फीसदी से कम प्रॉफिट मार्जिन पर काम कर रही है। ऐसे में हमारे पास फोन की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।


Edited by:Hitesh

Latest News