OnePlus ने भारत में लॉन्च किए अपनी नई अफोर्डेबल Y सीरीज़ के TV

  • OnePlus ने भारत में लॉन्च किए अपनी नई अफोर्डेबल Y सीरीज़ के TV
You Are HereGadgets
Sunday, October 11, 2020-11:51 AM

गैजेट डैस्क: OnePlus ने भारत में अपनी नई अफोर्डेबल Y सीरीज़ के TV लॉन्च कर दिए हैं। इस नई सीरीज़ के तहत कंपनी 43 इंच और 32 इंच स्क्रीन साइज़ वाले दो नए टीवी लेकर आई है। 43 इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 32 इंच मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इन दोनों स्मार्ट टीवी की बिक्री 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं इन्हें फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में 16 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फ्लिपकार्ट इस नई टीवी सीरीज़ पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर करेगी। ग्राहक सेल के दौरान स्मार्ट टीवी को कई अफोर्डेबल पेमेंट ऑप्शन्स के साथ खरीद सकेंगे। इनमें नो-कॉस्ट EMI और डेबिट कार्ड EMI ऑप्शन्स शामिल होंगी। 

PunjabKesari

OnePlus Y सीरीज़ TVs के फीचर्स

  1. इन स्मार्ट टीवी को बेजल लेस डिजाइन से तैयार किया गया है।
  2. इनमें Prime Video, Netflix, YouTube जैसी एप्स प्री-इंस्टॉल्ड ही मिलेंगी।
  3. यूजर प्ले स्टोर के जरिए अपने पसंद की ओटीटी एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इनमें डॉल्बी ऑडियो की सपोर्ट भी मिलती है।
  5. एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर काम करने वाले इन टीवी में गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा की सपोर्ट दी गई है।

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News