Thursday, October 15, 2020-10:51 AM
गैजेट डैस्क: वनप्लस ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन OnePlus Nord के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की लुक ग्राहकों को प्रीमियम लगे इसी लिए इसके ग्रेश ऐश कलर वेरिएंट को लाया गया है। ग्राहकों को यह वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ मिलेगा और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। ग्रे ऐश कलर वेरिएंट वाले वनप्लस नॉर्ड की सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
OnePlus Nord की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ
|
प्रोसैसर
|
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G
|
रैम
|
12 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
256 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS 10.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स
|
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप
|
48MP Sony IMX586 (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो सेंसर) + 5MP (डेप्थ सैंसर)
|
फ्रंट कैमरा
|
32MP Sony IMX616 (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड सेंसर)
|
बैटरी
|
4,115mAh
|
कनैक्टिविटी
|
5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी पोर्ट
|
Edited by:Hitesh