इन बड़े शहरों में अपनी ऑफलाइन सेल बढ़ाएगी वनप्लस

  • इन बड़े शहरों में अपनी ऑफलाइन सेल बढ़ाएगी वनप्लस
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-5:20 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अपना विस्तार करने के लिए 8 बड़े शहरों में अपनी ऑफलाइन प्रेजेंस बढ़ाने जा रही है। इन शहरों में कंपनी अपने ऑथराइज्ड ब्रैंड स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तहत खोले गए स्टोर का अनुभव रहा उसके बाद कंपनी ने अपनी ऑफलाइन प्रेजेंस बढ़ाने का फैसला किया है।

 

वहीं अभी तक वनप्लस के स्मार्टफोन्स को केवल अमेज़न से ही ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता था। अब कंपनी ने फैसला किया है कि कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में बड़े ब्रैंड स्टोर्स खोलेगी।

 

इसके अलावा अग्रवाल ने बताया कि अभी वनप्लस केवल 20 क्रोमा स्टोर्स में उपलब्ध है लेकिन कंपनी चाहती है कि यह संख्या देशभर में बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी अन्य बड़े इलेक्ट्रॉनिक और सेलफोन बेचने वाले स्टोर्स के साथ भी ऐसी पार्टनरशिप की संभावनाओं पर विचार कर रही है। 
 


Latest News