Sunday, February 18, 2018-5:18 PM
जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बार फिर से जियो समेत कई टीवी एप्स को पछाड़ दिया है। गूगल प्ले-स्टोर के टॉप चार्ट में Airtel TV एप्प पहले स्थान पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप के बाद अचानक से एयरटेल टीवी एप्प के डाउनलोड्स बढ़े हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गूगल प्ले-स्टोर के टॉप फ्री एंड्रॉयड एप्प की लिस्ट में पहले नंबर पर एयरटेल टीवी, दूसरे नंबर पर फेसबुक मैसेंजर एप्प, तीसरे नंबर पर हॉटस्टार एप्प, चौथे नंबर पर जियो टीवी एप्प है। वहीं, पाचंवे नंबर पर व्हाट्सएप्प एप्प और यूसी ब्राउजर 6ठे नंबर पर है।